Corona virus is spreading rapidly in the country. On Corona, the Ministry of Health has told in a press conference that the number of corona patients in the country has increased to 3374, while in the last 24 hours, 472 new patients have come. With this, 79 people have died due to the virus so far, while 267 patients have recovered.
देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना पर सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3374 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 472 नए मरीज आए है। इसके साथ ही वायरस की वजह से अब तक 79 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 267 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi